Loading election data...

रक्षाबंधन आज : जानें, राशि अनुसार किस रंग की राखी भाई की कलाई पर बांधें

आज 29 अगस्त को श्रावण मास की पूर्णिमा है. इस दिन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन मनाया जाता है. लेकिन एक बार फिर इस त्योहार पर भद्रा की बुरी नजर पड़ गयी है, इसलिए बहनों को भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. पंडित विष्णु मिश्रा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 11:33 AM

आज 29 अगस्त को श्रावण मास की पूर्णिमा है. इस दिन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन मनाया जाता है. लेकिन एक बार फिर इस त्योहार पर भद्रा की बुरी नजर पड़ गयी है, इसलिए बहनों को भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. पंडित विष्णु मिश्रा के अनुसार लगातार तीसरे वर्ष रक्षा बंधन पर भद्रा का प्रभाव है, अत: राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह से नहीं है. हालांकि पूर्णिमा तिथि सुबह से ही शुरू हो जायेगी, लेकिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर लगभग 1.50 बजे शुरू होगा.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

अभिजित मुहूर्त

दोपहर 12 बजे से 12:50 बजे तक ( अगर राखी बांधना जरूरी हो, तो इस समय में बांधा जा सकता है, अन्यथा इंतजार करें)

चौघड़िया मुहूर्त

दोपहर 12:28 बजे से 02:02 बजे तक- चल (जरूरी हो तो)

दोपहर 03:37 बजे से शाम 5:12 बजे तक- अमृत

शाम 6:47 बजे से रात 8:12 बजे तक – लाभ

राशि अनुसार करें राखी के रंग का चुनाव

मेष : जिनके भाई की राशि मेष है, उनकी बहनें उन्हें लाल रंग की राखी बांधे, यह उनके लिए लाभकारी है.

वृषभ : इस राशि के लोगों के लिए सफेद रंग की राखी उपयुक्त है.

मिथुन : मिथुन राशि वालों के लिए हरे रंग की राखी अच्छी रहेगी.

कर्क : कर्क राशि वाले भाइयों के लिए चमकीले सफेद रंग की राखी सही रहेगी.

सिंह : इस राशि वालों के लिए गोल्डन पीले रंग या गुलाबी रंग की राखी अच्छी रहेगी.

कन्या : कन्या राशि वालों के लिए हरे रंग की राखी सही रहेगी.

तुला : इस राशि के भाइयों के लिए सफेद रंग की राखी उपयुक्त रहेगी.

वृश्चिक : इस राशि वाले भाइयों के लिए भी सफेद रंग की राखी सही रहेगी.

धनु : पीले रंग की राखी बांधे , यह उन्हें मानसिक शांति प्रदान करेगी.

मकर : मकर राशि वाले भाइयों के लिए नीले रंग की राखी सही रहेगी. यह उन्हें जीवन में सफल बनायेगी.

कुंभ : कुंभ राशि वाले भाइयों के लिए नीले रंग की राखी उपयुक्त होगी.

मीन : मीन राशि वाले भाइयों के लिए सुनहरे पीले रंग की राखी सही रहेगी.

Next Article

Exit mobile version