श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में जुमे की नमाज के बाद आईएसआईएस के झंडे लहराने का क्रम पिछले कई शुक्रवार की तरह इस सप्ताह भी जारी रहा. जुमे की नमाज के बाद श्रीनगर के जामिया मसजिद के निकट आईएसआईए के झंडे लहराये गये. गौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताह से लगातार श्रीनगर में पाकिस्तान, आईएसआईएस और लश्कर-ए-तैयबा के झंडे लहराये जा रहे हैं. आज जो झंडे लहराये गये उसपर यह लिखा था, वी आर जम्मू कश्मीर आईएसआईएस. जम्मू कश्मीर आईएस कमिंग.
जम्मू-कश्मीर में कब-कब लहराये गये पाकिस्तान और आईएस के झंडे
गौरतलब है कि श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में लगातार आईएस के झंडे लहराये जा रहे हैं.
पिछले शुक्रवार 21 अगस्त को आईएसआईएस का झंडा लहराया गया.
14 अगस्त को भी पाकिस्तान और आईएसआईएस का झंडा लहराया गया था. इस दिन पाकिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाये गये थे.
17 जुलाई शुक्रवार को श्रीनगर के नोहट्टा इलाके में एक मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद विरोध भड़का. प्रदर्शनकारियों ने आईएसआईएस और लश्कर-ए-तैयबा के झंडे दिखाये.
24 जुलाई : श्रीनगर की जामिया मस्जिद में नमाज के बाद कुछ लोग आईएसआईएस का झंडा लिए नजर आये उन्होंने नकाब पहन रखा था.
इसके अलावा भी श्रीनगर में आईएस और पाकिस्तानी झंडा लहराया. झंडा लहराने वाल हमेशा नकाब ओढे रहते हैं. लेकिन पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है और उनपर कड़ी नजर रखे हुई है.