22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजीव भट्ट ने हार्दिक पटेल को लिखा खुला पत्र, पूछा आपमें और सरकार में गुप्त समझौता तो नहीं?

अहमदाबाद : गुजरात सरकार द्वारा हाल में बरखास्त किये गये चर्चित आइपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने पटेल समुदाय के लिए आंदोलन चलाने वाले हार्दिक पटेल को एक पत्र लिख कर उनसे कई सवाल पूछे हैं और कई सलाह भी दी है. संजीव भट्ट ने अपने पत्र में पूछा है कि हार्दिक पटेल आप आरक्षण को […]

अहमदाबाद : गुजरात सरकार द्वारा हाल में बरखास्त किये गये चर्चित आइपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने पटेल समुदाय के लिए आंदोलन चलाने वाले हार्दिक पटेल को एक पत्र लिख कर उनसे कई सवाल पूछे हैं और कई सलाह भी दी है. संजीव भट्ट ने अपने पत्र में पूछा है कि हार्दिक पटेल आप आरक्षण को बुरा बताते हैं फिर इसकी मांग क्यों करते हैं? उन्होंने यह भी पूछा है कि जब आप 25 तारीख को अहमदाबाद में पटेलों की रैली को संबोधित कर रहे थे, तो उस समय ज्यादातर गुजराती बोलने व समझने वाले लाग थे, फिर भी आप हिंदी में क्यों बोल रहे थे? आखिर आपके असली आडियंस कौन थे? कांग्रेस, भाजपा व आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ आपकी तसवीरें आयी हैं, क्या आपने सोचा है कि आप किसी पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं?
संजीव भट्ट ने लिखा है कि आपको हक है कि लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण ढंग से आप अपनी मांगे रखें. लेकिन आपको जिस मैदान को अपने प्रदर्शन के लिए आवंटित किया गया था, उसे आठ बजे शाम तक आपको खाली करना था, लेकिन जब बाद में पुलिस ने उसे खाली करने कहा तो आपलोग इसके लिए क्यों तैयार नहीं हुए? क्या सरकार को यह आपसे यह कहने का हक नहीं था कि आपका समय खत्म हो गया तो आप वहां से चले जायें? आपके समर्थकों ने गाडियों व सार्वजनिक संपत्ति में क्यों तोड फोड की? आपके समर्थकों व पुलिस दोनों के द्वारा की गयी तोड फोड का वीडियो मीडिया में आया. उन्होंने लिखा है कि अहमदाबाद के एक नागरिक के रूप में हम जानने चाहेंगे कि क्या आपके और सरकार के बीच कोई गुप्त समझौता हुआ था?
संजीव भट्ट ने हार्दिक पटेल को सलाह दी है कि अभी आपकी उम्र 22 साल है और आपके जीवन में अभी कई अच्छे वर्ष आयेंगे. मेरी सलाह है कि आप अपना ज्ञान बढायें, कम से कम उन मुद्दों पर जिसको लेकर आप संघर्ष करना चाहते हैं. मैं आपको भारत का संविधान पढने की सलाह दूंगा. मैं आपको 2017 के चुनाव तक अधिक प्रभावी रूप में देखना चाहूंगा. मैं चाहूंगा कि आप अपनी उर्जा का देश में साकारात्मक बदलाव करने में उपयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें