राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रक्षा बंधन पर लोगों को दी बधाई
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर आज लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार महिलाओं के कल्याण के प्रयासों को तेज करने की जरुरत तथा समाज में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के पुरुषों के कर्तव्य को रेखांकित करता है. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, राखी […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर आज लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार महिलाओं के कल्याण के प्रयासों को तेज करने की जरुरत तथा समाज में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के पुरुषों के कर्तव्य को रेखांकित करता है.
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, राखी का धागा बहन और भाई को प्यार और विश्वास के अभिन्न बंधन में बांधता है. उन्होंने कहा, यह त्योहार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रयासों को तेज करने और समाज में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी पुरुषों द्वारा अधिकतम प्रयास करने की जरुरत को रेखांकित करता है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि लोग यह संकल्प लेंगे कि वे भारत में महिलाओं विशेष रुप से कन्या शिशुओं के हितों के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे.