शीना वोरा मर्डर मिस्ट्री : छोटी बेटी के लिए इंद्राणी के निशाने पर थे शीना व मिखाइल!

मुंबई :शीना वोरा मर्डर मिस्ट्री में एक नया खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, इंद्राणी मुखर्जी को इस बात का डर था कि शीना से बढते मतभेद के मद्देनजर संपत्ति का बंटवारा होगा और वह अपनी दूसरी बेटी विधि को पूरी संपत्ति नहीं दे पायेगी. विधि इंद्राणी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना की बेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2015 11:16 AM

मुंबई :शीना वोरा मर्डर मिस्ट्री में एक नया खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, इंद्राणी मुखर्जी को इस बात का डर था कि शीना से बढते मतभेद के मद्देनजर संपत्ति का बंटवारा होगा और वह अपनी दूसरी बेटी विधि को पूरी संपत्ति नहीं दे पायेगी. विधि इंद्राणी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना की बेटी है. इंद्राणी विदेश में रह रही विधि को काफी प्यार करती थी. इसी कारण से वह बेटी शीना वोरा व बेटे मिखाइल वोरा को मारना चाहती थी. इन दोनों को वह खुद को बडी बहन यानी दीदी कह कर बुलाने को दबाव डालती थी. सूत्रों के अनुसार, संजीव खन्ना ने पुलिस के सामने कबूला है कि उसने व इंद्राणी ने एक ही दिन शीना व मिखाइल को मारने का प्लान बनाया था. इसलिए मिखाइल को गोवाहाटी से मुंबई बुलाया था.

मिखाइल के मुंबई पहुंचने पर इंद्राणी व संजीव खन्ना ने उसे शराब पिलाई थी, जिसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था, जिससे वह घर में बेहोश हो गया था. लेकिन, इसी दौराने दोनों शीना को मारने चले गये. इस कारण होश में आने के बाद मिखाइल वहां से भयभीत होकर बाहर निकला और टैक्सी पकड कर एयरपोर्ट पहुंचा और वहां से गोवाहाटी की फ्लाइट पकड ली.

इंद्राणी मुखर्जी मिखाइल से अपने मतभेदों के मद्देनजर उसे पागल भी साबित करना चाहती है. एक बार उसे एक मानसिक चिकित्सालय में भी भर्ती कराया था. ताकि लोग उसके द्वारा उसे अपना मां बताये जाने पर विश्वाव नहीं करें.

वहीं इंद्राणी मुखर्जी को इस बात का भी डर था कि शीना वोरा पीटर मुखर्जी का बेटा राहुल मुखर्जी अगर शादी कर लेंगे तो चीजें उसके हाथ में नहीं रहेंगी.

उधर, रायगढ पुलिस ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा है कि आइजी कोंकण से मिले आदेश के आधार पर वह इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर सौंपी जायेगी.

वहीं, मुंबई पुलिस को शीना वोरा हत्याकांड में आज उस समय बडी कामयाबी मिली, जब उसने उसकी हत्या में प्रयोग किये गये कार को जब्त कर लिया. तीन साल पहले 24 अप्रैल को इसी कार का प्रयोग इंद्राणी मुखर्जी व उसके पूर्व पति संजीव खन्ना ने शीना वोरा की हत्या के लिए किया था. हत्या के बाद इस कार को बेच दिया गया था, ताकि लोग सच तक नहीं पहुंच सकें. अब जब पुलिस ने इस कार को जब्त कर लिया है, तो इस मामले को निर्णायक परिणति तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

उधर, सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड के संबंध में अब ध्यान रायगढ जिले में मिले कंकाल के अवशेषों के फोरेंसिक विश्लेषण पर केंद्रित हो गया है. रायगढ में तीन वर्ष पहले शीना के शव को कथित रुप से निपटाया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने हड्डियों और कंकाल के अन्य अवशेषों को फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जेजे अस्पताल ने 2012 में रायगढ पुलिस से मिली कंकाल की कुछ हड्डियां कल खार पुलिस को सौंप दी थीं.

मिखाइल बोरा के दावा किया है कि इंद्राणी और संजीव खन्ना जब 24 अप्रैल 2012 को शीना बोरा से मिले थे और उसे वाहन में अपने साथ लेकर गये थे, जो उसके जीवन की आखिरी यात्रा साबित हुई, उससे कुछ ही देर पहले इंद्राणी ने उसे (मिखाइल को) कथित रूप से नशीला पदार्थ पिलाया था. पुलिस मिखाइल के इस दावे की जांच कर रही है. मिखाइल ने दावा किया है कि उसे इंद्राणी और संजीव ने संपत्ति संबंधी सौदे पर चर्चा करने के बहाने वर्ली के एक होटल के कमरे में कोई पेय पदार्थ पिलाया था.

उसने आरोप लगाया कि इसके बाद वे शीना से मिलने और उसकी हत्या करने चले गये थे. मिखाइल ने कहा कि वे जब लौट कर आये तब तक वह वहां से नशे की हालत में ही भाग गया था. इस बीच मुंबई पुलिस प्रमुख राकेश मारिया ने कल रात संवाददाताओं को बताया कि शीना बोरा की हत्या के मामले में गिरफ्तार इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना ने इस हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.

मारिया ने कहा, ‘हमने तीसरे आरोपी (खन्ना) से पूछताछ की है और उसने इस अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हमने आज देहरादून से उसका (शीना का) पासपोर्ट भी बरामद किया. यह उस बात को गलत साबित करता है कि शीना अमेरिका गयी थी.’ इससे पूर्व बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने खन्ना को 31 अगस्त के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

मारिया ने कहा, ‘हमने शीना बोरा के अवशेष बरामद कर लिए हैं. हम शीना के अवशेष को डीएनए जांच के लिए भेजेंगे.’ पुलिस ने स्टार इंडिया के पूर्व सीइओ पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी के बेटे मिखाइल बोरा को पूछताछ के लिए कल खार पुलिस थाने बुलाया था. पुलिस ने पीटर मुखर्जी का लिखित बयान स्वीकार करने से इनकार कर दिया था और उनसे कहा गया था कि पुलिस जरुरत पडने पर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएगी. इसके बाद पीटर पुलिस थाने से चले गए.

Next Article

Exit mobile version