”आम आदमी पार्टी” ने अपने दो सांसदों को किया सस्पेंड

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने आज अपने दो लोकसभा सांसदों धर्मवीर गांधी और हरिदंर सिंह खालसा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. पार्टी ने इन पर यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों पर की है. मालूम हो कि आम आदमी पार्टी के कुल चार सांसद हैं और चारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2015 8:20 PM
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने आज अपने दो लोकसभा सांसदों धर्मवीर गांधी और हरिदंर सिंह खालसा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. पार्टी ने इन पर यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों पर की है. मालूम हो कि आम आदमी पार्टी के कुल चार सांसद हैं और चारों पंजाब से चुनाव जीते हैं. आज यह निर्णय पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया.
पार्टी को इन सांसदों पर योगेंद्र यादव व प्रशांत भूषण के करीब होने व उनसे सहयोग बनाये रखने का संदेह है. पार्टी इन दोनों सांसदों से नाराज थी और ये दोनों सांसद पार्टी से नाराज बताये जाते रहे हैं. राजनीतिक मामलों की समिति इन्हें सस्पेंड करने का निर्णय लेने का बाद इनके खिलाफ शिकायतों की जांच राष्ट्रीय अनुशासन समिति को भेज दिया है.
पार्टी ने मीडिया में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा ऐसे कई अवसर देखे गये जब इन दोनों ने पार्टी को पंजाब में नुकसान पहुंचाने के लिए पार्टी में समानांतर संगठन खडा करने की कोशिश की. दोनों ने पार्टी के फैसलों को कई मौकों पर न सिर्फ मानने से इनकार कर दिया, बल्कि मीडिया में खुले तौर पर इसकी आलोचना भी की.
पार्टी के अनुसार, पार्टी कार्यकर्ताओं में संशय उत्पन्न करने के लिए दोनों सांसद ने नेतृत्व से अनुमति लिये बिना राखड पूनिया के मौके पर बाबा बाकला में कान्फ्रेंस आयोजित किया, जिसमें पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल व पार्टी के चुनाव चिह्न भी था.

Next Article

Exit mobile version