चक्रवात पीडि़तों के लिए भेजी गयी सहायता सामग्री

रायपुर : ओडिशा में चक्रवात पीडि़तों के लिए छत्तीसगढ़ रेडक्रास ने 40 क्विंटल खाद्य सामाग्री भेजी है.आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि समुद्री चक्रवात फैलिन की वजह से छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा में हुई तबाही को देखते हुए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की छत्तीसगढ़ राज्य शाखा ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2013 3:34 PM

रायपुर : ओडिशा में चक्रवात पीडि़तों के लिए छत्तीसगढ़ रेडक्रास ने 40 क्विंटल खाद्य सामाग्री भेजी है.आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि समुद्री चक्रवात फैलिन की वजह से छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा में हुई तबाही को देखते हुए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की छत्तीसगढ़ राज्य शाखा ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त ने सोमवार को रेडक्रॉस की राज्य शाखा की ओर से राहत सामग्री के दो वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया. राहत सामग्री के साथ छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी के तीन स्वयंसेवक भी रवाना किये गये हैं.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के संचालक कमलप्रीत सिंह ने बताया कि यह राहत सामग्री भुवनेश्वर भेजी गयी है. सामग्री वहां की मांग के अनुरुप है. इन वाहनों में 30 क्विंटल पोहा और 10 क्विंटल गुड़ वहां भेजा गया है.

सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी में दवाइयां और अन्य जरुरी राहत सामग्री भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. मांग आने पर यह सामान तत्काल वहां भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version