आईएनएस सुनयना तैनात
कोच्चि : नौवहन अपतटीय गश्ती जहाज (नेवल ऑफशोर पेट्रोल वेसल) वर्ग के दूसरे जहाज आईएनएस सुनयना का आज यहां सदर्न नेवल कमांड के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल सतीश सोनी ने जलावतरण किया. सदर्न नेवल कमांड के तहत तैनात किए जाने वाले इस जहाज को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में बनाया गया है और […]
कोच्चि : नौवहन अपतटीय गश्ती जहाज (नेवल ऑफशोर पेट्रोल वेसल) वर्ग के दूसरे जहाज आईएनएस सुनयना का आज यहां सदर्न नेवल कमांड के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल सतीश सोनी ने जलावतरण किया.
सदर्न नेवल कमांड के तहत तैनात किए जाने वाले इस जहाज को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में बनाया गया है और यह भारतीय नौसेना की महासागरीय निगरानी व गश्ती की बढ़ती जरुरतों को पूरा करेगा.
इस युद्धपोत को जहाजों के सहयोगी अभियान चलाने, तटीय और अपतटीय गश्ती करने, महासागरीय निरीक्षण करने, संचार की समुद्री लाइनों, अपतटीय संसाधनों की निगरानी और मार्गरक्षण के लिए डिजाइन किया गया है.