श्रीनगर : सेना ने पिछले दो साल में पहली बार पाकिस्तान से घुसपैठ कर रहे दो उग्रवादियों को नियंत्रण रेखा के निकट कश्मीर के तंगधार में जिंदा गिरफ्तार कर लिया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने उग्रवादियों को कल तंगधार में नियंत्रण रेखा के निकट से गिरफ्तार कर लिया.
प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना के अनुसार सेना ने नियंत्रण रेखा के निकट घेराबंदी की और उग्रवादियों को चुनौती दी. इसके बाद सेना के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, कारतूस और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का परिचय पत्र आदि बरामद किया गया. उन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पिछले दो साल में पहली बार सेना ने पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर रहे उग्रवादियों को जिंदा पकडा है. इससे पूर्व अक्तूबर 2011 में कराची के एक उग्रवादी को मुठभेड के बाद नियंत्रण रेखा के निकट से सेना ने गिरफ्तार किया था.