20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक आतंकी के डर के चलते नहीं हो पाया आतंकवादी हमला : याकूब

जम्मू : मोहम्मद नावेद याकूब के साथ जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने वाला लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी बाजार स्थलों को निशाना बनाने के मिशन को लेकर आया था लेकिन अंतिम घड़ी में वह हिचक गया. नावेद उधमपुर आतंकवादी हमले के बाद पकड़ा गया था. दोनों उस चार सदस्यीय लश्कर टीम का हिस्सा थे […]

जम्मू : मोहम्मद नावेद याकूब के साथ जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने वाला लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी बाजार स्थलों को निशाना बनाने के मिशन को लेकर आया था लेकिन अंतिम घड़ी में वह हिचक गया. नावेद उधमपुर आतंकवादी हमले के बाद पकड़ा गया था.

दोनों उस चार सदस्यीय लश्कर टीम का हिस्सा थे जो जून में गुलमर्ग सेक्टर से घाटी में आ घुसी थी तथा पडोसी सांबा जिले के बारी ब्राह्मणा गयी थी. वहां एक बाजार को निशाना बनाया जाना था जहां सेना के लोग आते जाते रहते हैं. वहां समीप में एक सैन्य प्रतिष्ठान भी है.

नावेद और अबू ओकासा 20 जुलाई को जम्मू शहर के बाहरी इलाके में अपने लक्ष्य के करीब पहुंच गए थे लेकिन 17 वर्षीय अबू अचानक चिल्लाने लगा. वह जिस मिशन को अंजाम देने आया था, उसे लेकर उसका मन बदल गया. वह पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा का रहने वाला है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये सारी बातें नावेद से पूछताछ के दौरान सामने आयीं जिसकी पुष्टि ट्रक ड्राइवर खुर्शीद अहमद ने की. अहमद ने ही उन्हें बारी ब्राह्मणा पहुंचाया था. नावेद हिरासत में है और ट्रक ड्राइवर को भी तभी गिरफ्तार किया गया.

नावेद और खुर्शीद ने बताया कि जिस जगह पर हमला किया जाना था वह बाजार था तथा समीप ही सैन्य प्रतिष्ठान था लेकिन अबू बुरी तरह रोने चिल्लाने लगा और डर के मारे कांपने लगा. इस तरह साजिश विफल हो गयी और वे कश्मीर घाटी लौट गए.

अबू और नावेद के अलावा दो अन्य आतंकवादियों ने भी उनके साथ घुसपैठ की थी और वे झारगम उर्फ मोहम्मद भाई और मोहम्मद नोमान उर्फ मोमिन थे. नोमान पांच अगस्त को नावेद के साथ था और बीएसएफ की जवाबी गोलीबारी में मारा गया. दोनों पक्षों के बीच मुठभेड में दो जवान भी शहीद हो गए थे. एनआईए ने अबू और झारगम के बारे में सुराग देने के लिए पांच-पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अबू को पाकिस्तानी अबू कासिम के हवाले किया गया था, उसके बाद से उसके बारे में कोई अता-पता नहीं है. अबू कासिम दक्षिण कश्मीर में लश्कर का स्वयंभू कमांडर है. एनआईए ने कासिम के बारे में सुराग देने के लिए भी दस लाख का इनाम घोषित कर रखा है.

इस मामले की जांच कर रही एनआईए को तीन जीपीएस उपकरण सौंपे गए हैं जो सेना को त्राल में एक आतंकवादी ठिकाने से मिले थे. एनआईए को दो स्मार्ट फोन भी मिले हैं. सूत्रों के अनुसार नावेद जिस टीम का हिस्सा था, वही टीम ये जीपीएस लेकर आयी थी. नावेद ने जांचकर्ताओं को बताया कि उन्होंने जीपीएस से सारे बिंदु हटा दिए. यात्री ट्रेकिंग के दौरान जीपीएस का इस्तेमाल करते हैं. लाई डिटेक्टेर परीक्षण से गुजर चुके नावेद ने पिछले ही सप्ताह यहां एक मजिस्ट्रेट के सामने अपना इकबालिया बयान दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें