भाजपा ने सोनिया पर ”झूठ” बोलकर केंद्र पर हमला करने के आरोप लगाये
नयी दिल्ली : सोनिया गांधी के लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के साथ पटना में एक रैली में मंच साझा करने के बाद भाजपा ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि परिवारवाद, अवसरवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति के प्रवर्तक एकजुट हुए. पार्टी ने कांग्रेस प्रमुख पर आरोप लगाया कि केंद्र पर हमला करने के […]
नयी दिल्ली : सोनिया गांधी के लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के साथ पटना में एक रैली में मंच साझा करने के बाद भाजपा ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि परिवारवाद, अवसरवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति के प्रवर्तक एकजुट हुए. पार्टी ने कांग्रेस प्रमुख पर आरोप लगाया कि केंद्र पर हमला करने के लिए वह झूठ बोल रही हैं.
सोनिया द्वारा मनरेगा को कमजोर करने और पाकिस्तान की नीति पर मोदी सरकार पर हमला करने के बाद भाजपा ने कहा कि आतंकवाद पर भारत के कडे रुख की पूरी दुनिया में सराहना हुई लेकिन उन्होंने झूठ बोला जबकि उनके बेटे और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीमा पर जाकर पाकिस्तान की बजाए केंद्र पर सवाल खडे किए.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, पारिवारिक सत्ता, अवसरवाद और भ्रष्टाचार के प्रवर्तक आज एक प्लेटफॉर्म पर आए… सोनिया गांधी आपको कुछ शर्म करनी चाहिए. पाकिस्तान पर आपने झूठ बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मनरेगा का आवंटन पांच हजार करोड़ रुपये बढ़ा और इसे कमजोर नहीं किया गया जैसा कि सोनिया ने आरोप लगाए. राजद प्रमुख के साथ मंच साझा करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि यह भद्दा मजाक है कि उन्होंने बिहार में उनके शासन की प्रशंसा की.
भाजपा ने महागठबंधन की स्वाभिमान रैली को अपमान रैली करार दिया. उन्होंने कहा, आज की रैली में विकास कोई मुद्दा नहीं था. महिलाएं, दलित और गरीब नहीं थे. उन्होंने सोनिया पर जंगलराज द्वितीय के मुखौटा और निर्देशक कुमार और प्रसाद के लिए सहायक की भूमिका निभाने के आरोप लगाए. पाकिस्तान पर सरकार के रुख के बारे में सवाल खड़ा करने के लिए कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की आलोचना करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार ने मामले पर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा, हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली से तुलना करते हुए प्रसाद ने कहा कि आज की रैली विफल रही क्योंकि मोदी की चार संयुक्त रैलियों की आधी भीड़ भी नहीं थी.
उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा खुद की तुलना चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक और जयप्रकाश नारायण से करने की भी आलोचना की और कहा कि वह सोचते हैं कि वही बिहार है और बिहार उन्हीं में हैं. रैली में विभिन्न वक्ताओं द्वारा अलग…अलग जातियों से अपना जुडाव प्रदर्शित करने पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता जातिवाद को बढ़ा रहे हैं जबकि भाजपा नीत राजग हर किसी को साथ लेकर चलने में विश्वास करता है.
प्रसाद ने कहा कि यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राज्य के विकास में लालू प्रसाद के योगदान की प्रशंसा की जबकि लालू ने मंगल राज द्वितीय की प्रशंसा नहीं की. उन्होंने कहा, लालू ने नीतीश की प्रशंसा में एक भी शब्द नहीं कहा. प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के बिहार पैकेज पर नीतीश लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, कांग्रेस शासन के दौरान आपको 12 हजार करोड़ रुपये मिले जिसमें से आठ हजार करोड़ हमने दिए. पीएमओ सवा लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दे रहा है और इसकी अधिसूचना निकलने वाली है. अगर आपको और चाहिए तो मांगिये लेकिन इसका विरोध समझ में नहीं आता. प्रसाद ने पूछा, नीतीश जी अगर आप में आगामी पांच वर्षों में 2.70 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की क्षमता है तो आपको पैकेज की क्या जरुरत है? राज्य में निजी विश्वविद्यालय और उद्योग नहीं ला पाने के लिए उन्होंने नीतीश कुमार सरकार की आलोचना की.