हेलो, मैं सज्जाद का भाई बोल रहा हूं……….

नयी दिल्ली : उधमपुर हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में जिंदा पकड़े गए दूसरे आतंकी सज्जाद अहमद का भाई सामने आया है. इस युवक ने सज्जाद को अपना भाई बताते हुए उससे बात करा देने की बात कही है. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने इस खबर को प्रमुखता से छापा है. अखबार ने बताया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2015 8:28 AM

नयी दिल्ली : उधमपुर हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में जिंदा पकड़े गए दूसरे आतंकी सज्जाद अहमद का भाई सामने आया है. इस युवक ने सज्जाद को अपना भाई बताते हुए उससे बात करा देने की बात कही है. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने इस खबर को प्रमुखता से छापा है. अखबार ने बताया है कि उसने एक नंबर पर कॉल किया जो उसे उपलब्ध हुआ था.

कॉल करने पर उधर से आवाज आयी कि मैं सज्जाद का भाई बोल रहा हूं. उसके गिरफ्तारी की खबर मुझे एक लोकल आखबार से मिली है. आपको बता दें कि आतंकी सज्जाद ने पूछताछ के दौरान अपने घर का नंबर अधिकारियों को बताया था. सज्जाद दूसरा आतंकी है जिसे पिछले सप्ताह सुरक्षाबलों ने जिंदा पकड़ा था. इससे पहले नावेद नाम के एक आतंकी को उधमपुर हमले के बाद जिंदा पकड़ा गया था.

लश्कर ए तैयबा का आतंकी सज्जाद कश्मीर में एक गुफा में पाया गया था जब सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिस वक्त उसे गिरफ्तार किया गया वह रो रहा था. सेना के जवानों ने उत्तरी कश्मीर में मुठभेड़ के बाद उसे दबोचा था. गुफा के अंदर सुरक्षाबलों ने चिली ग्रेनेट फेंका जिसके कारण वह बाहर आ गया.

आतंकी ने पूछताछ में बताया था कि वह पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ का रहने वाला है. रविवार को सज्जाद के परिवार से बातचीत की कोशिश की गई तो उसके चचेरे भाई ने फोन उठाया जिसने बातचीत के क्रम में बताया कि सज्जाद के पिता का नाम फैज बक्श है और वह मुजफ्फरगढ़ के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version