भाजपा ने जेयूएच की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

नयी दिल्ली : प्रमुख इस्लामी संगठन जमियत ए उलेमा ए हिंद ने आज यह सुझाव देकर एक नये विवाद को जन्म दे दिया कि ‘‘तथाकथित’’ धर्मनिरपेक्ष दलों को किसी दूसरे दल के सत्ता में आने का डर दिखाकर मतदाताओं को लुभाने के बजाय अपनी उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. संगठन ने नरेन्द्र मोदी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2013 5:08 PM

नयी दिल्ली : प्रमुख इस्लामी संगठन जमियत ए उलेमा ए हिंद ने आज यह सुझाव देकर एक नये विवाद को जन्म दे दिया कि ‘‘तथाकथित’’ धर्मनिरपेक्ष दलों को किसी दूसरे दल के सत्ता में आने का डर दिखाकर मतदाताओं को लुभाने के बजाय अपनी उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. संगठन ने नरेन्द्र मोदी का हौव्वा खड़ा किए जाने के परोक्ष संदर्भ में यह बात कही.

भाजपा और वाम दलों ने इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि सत्तारुढ़ पार्टी लोगों के वोट के लिए उनका इस्तेमाल कर रही है. जेयूएच के प्रमुख महमूद मदनी ने कहा है कि इन ‘‘तथाकथित’’ धर्मनिरपेक्ष दलों को अपने एजेंडा और घोषणापत्र में यह साफ करना चाहिए कि वे जनता के लिए क्या करना चाहते हैं.

मदनी ने कहा, ‘‘ इन तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों को यह बताना चाहिए कि विभिन्न राज्यों में उनकी सरकारों ने क्या किया है. उन्होंने किन किन वादों को पूरा किया और कौन से वादे अधूरे रह गए. उन्हें इस आधार पर वोट मांगना चाहिए ना कि किसी के सत्ता में आने का हौव्वा खड़ा करके.’’ उन्होंने कहा कि इन सभी दलों को नकारात्मक राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि लोगों को सूचित करना चाहिए कि क्या उन्होंने समान अवसर पैदा किए हैं.भाजपा और वाम दलों ने इन टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है.

Next Article

Exit mobile version