साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, हिन्दुओं को करनी चाहिए अपनी बेटियों की ‘रक्षा’
अलाप्पुझा (केरल) : खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हिंदुओं को सलाह दी है. उन्होंने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हिन्दुओं को अपनी बेटियों की ‘रक्षा’ करनी चाहिए. श्री नारायण धरम परीपलाना (एसएनडीपी) योगम द्वारा यहां पर आयोजित श्री नारायण गुरु जयंति समारोह में साध्वी ने कहा कि दोनों लडकी और […]
अलाप्पुझा (केरल) : खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हिंदुओं को सलाह दी है. उन्होंने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हिन्दुओं को अपनी बेटियों की ‘रक्षा’ करनी चाहिए. श्री नारायण धरम परीपलाना (एसएनडीपी) योगम द्वारा यहां पर आयोजित श्री नारायण गुरु जयंति समारोह में साध्वी ने कहा कि दोनों लडकी और माता-पिताओं को इस संबंध में जागरुक किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘गैर धर्माविलंबियों के बुरे प्रभाव से हिन्दू समुदाय को अपनी बेटियों को बचाना चाहिए.’’
आपको बता दें कि एसएनडीपी केरल में संख्याबल के लिहाज से मजबूत एझावा समुदाय का संगठन है. हाल ही के दिनों में लव जेहाद के विवाद के बाद कई हिंदू संगठनों इसपर चिंता जाहिर की थी.