OROP के समर्थन में बोले जेठमलानी, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी उम्मीदें तोड़ी”

नयी दिल्ली : चर्चित वकील व पूर्व भाजपा नेता राम जेठमलानी आज वन रैंक, वन पेंशन (ओआरओपी) के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे और वहां धरना दे रहे पूर्व सैनिकों की मागों का समर्थन करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे उनसे जुडे सपनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2015 12:44 PM
नयी दिल्ली : चर्चित वकील व पूर्व भाजपा नेता राम जेठमलानी आज वन रैंक, वन पेंशन (ओआरओपी) के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे और वहां धरना दे रहे पूर्व सैनिकों की मागों का समर्थन करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे उनसे जुडे सपनों को लेकर निराश कर दिया. उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तमंत्री आपके और देश के दुश्मन हैं. उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री मेरे खिलाफ अदालत भी जा सकते हैं. ध्यान रहे कि भाजपा में सत्ता में आने से पूर्व जेठमलानी नरेंद्र मोदी और मौजूदा वित्तमंत्री अरुण जेटली के प्रशंसक रहे हैं.
राम जेठमलानी ने आज यहां कहा कि मैं भाजपा का संस्थापक रहा हूं, लेकिन भाजपा से निकाला गया हूं. उन्होंने कहा कि देश के साथ मेरी जो वफादारी है, वह कम नहीं हो सकती है. उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यह कहने में शर्मिंदगी हो रही है कि मैं राजनीतिज्ञ हूं. पर, मैं वैसा राजनीतिज्ञ नहीं हूूं, जो अपने देश, अपने लोगों व अपने मित्रों को भूल जाये.
पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी ने कहा कि मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है, सिवाय भारत के लोगों पर प्यार लुटाने के. उन्होंने ओआरओपी पर विलंब पर सवाल उठाये. रामजेठमलानी ने राजनीतिक द्वारा आवश्यक फैसले में किये जाने विलंब पर भी सवाल उठाया.

Next Article

Exit mobile version