नरेंद्र मोदी करेंगे दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दस सितंबर को भारत की सांस्कृतिक नगरी भोपाल में दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन का उदघाटन करेंगे. इसका समापन 12 सितंबर को गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और समापन सत्र में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने विचार रखेंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सम्मेलन की जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा, […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दस सितंबर को भारत की सांस्कृतिक नगरी भोपाल में दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन का उदघाटन करेंगे. इसका समापन 12 सितंबर को गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और समापन सत्र में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने विचार रखेंगे.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सम्मेलन की जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘1983 के बाद लगभग 32 वषो’ के अंतराल पर भारत में विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इसमें 27 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और हिन्दी में विशेष योगदान के लिए भारत के 20 तथा विदेश के अन्य 20 लोगों को सम्मानित किया जाएगा.’’ सुषमा ने दावा किया कि ये अब तक का सबसे भव्य विश्व हिन्दी सम्मेलन होगा और इसमें भागीदारी भी सबसे अधिक होगी. विश्व हिंदी सम्मेलनों की परंपरा 1975 में नागपुर में आयोजित प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन से शुरु हुई. तब से इन सम्मेलनों ने एक वैश्विक स्वरुप और गति प्राप्त कर ली है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की सहभागिता से दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन का भव्य आयोजन भोपाल शहर के लाल परेड मैदान में किया जा रहा है.सम्मेलन की अध्यक्ष सुषमा स्वराज हैं. मध्य प्रदेश सरकार सम्मेलन की स्थानीय आयोजक है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मेलन के मुख्य संरक्षक हैं.
भोपाल स्थित माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय सम्मेलन की सहभागी संस्थाएं हैं.सुषमा ने बताया कि इस सम्मेलन के उद्घाटन तथा समापन सत्रों में देश-विदेश से लगभग 5,000 हिन्दी प्रेमियों के सम्मिलित होने की संभावना है. इसके अतिरिक्त लगभग 2,000 प्रतिभागियों एवं आधिकारिक मंडल तथा मीडिया के सदस्यों के भाग लेने का भी अनुमान है.