नितिन गडकरी ने कहा, कांग्रेस का विकास विरोधी चेहरा उजागर
मुंबई : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने कांग्रेस के ‘विकास विरोधी’ चेहरे को उजागर किया है और उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि राजग सरकार को इस मसले पर अपने कदम वापस लेने पडे. केंद्रीय सडक परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री गडकरी […]
मुंबई : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने कांग्रेस के ‘विकास विरोधी’ चेहरे को उजागर किया है और उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि राजग सरकार को इस मसले पर अपने कदम वापस लेने पडे.
केंद्रीय सडक परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री गडकरी ने कहा कि कांग्रेस ने बार बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘किसान विरोधी’ साबित करने का प्रयास किया, लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा भूमि अधिग्रहण विधेयक को वापस लेने के निर्णय से कांग्रेस का विकास विरोधी चेहरा उजागर हो गया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भूमि विधेयक पर बहस से भागती रही और इस कारण इस पर सहमति ही नहीं बन पाई. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने सरकार द्वारा इस मसले पर कदम पीछे खींचे जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया.