नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार में कानून मंत्रालय को लेकर पिछले कई दिनों से फेरबदल चल रहा था. आज हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि यह विभाग भी मनीष सिसोदिया संभालेंगे. कपिल मिश्रा से यह जिम्मेदारी लेकर मनीष सिसोदिया को सौंप दिया गया. मनीष सिसोदिया के पास कई विभाग पहले से हैं ऐसे में एक और महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सिसोदिया को सौंप दी गयी है.
Advertisement
कपिल मिश्रा हटाये गये, मनीष सिसोदिया को मिली कानून मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेवारी
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार में कानून मंत्रालय को लेकर पिछले कई दिनों से फेरबदल चल रहा था. आज हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि यह विभाग भी मनीष सिसोदिया संभालेंगे. कपिल मिश्रा से यह जिम्मेदारी लेकर मनीष सिसोदिया को सौंप दिया गया. मनीष सिसोदिया के पास कई विभाग पहले से हैं […]
दिल्ली सरकार में कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी जिसे सौंप गयी उस पर कोई ना कोई आरोप जरूर लगे. केजरीवाल के पहले कार्यकाल में कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी सोमनाथ भारती को दी गयी थी. उन पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगे. केजरीवाल की दूसरी पारी में जितेंद्र सिंह तोमर को कानून मंत्रालय सौंप गया लेकिन उन पर फरजी डिग्री का आरोप लगा. इसके बाद उनसे इस्तीफा ले लिया गया और कपिल मिश्रा को यह जिम्मेदारी सौंप गयी आज कैबिनेट की बैठक में कानून मंत्रालय मनीष सिसोदिया को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement