क्या गोयल को इसलिए हटाया गया क्योंकि वह नगा शांति समझौते के बारे में जानकारी चाहते थे ?
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि एल सी गोयल को गृह सचिव के पद से अचानक संभवत: इसलिए हटाया गया है क्योंकि वह केंद्र के एनएससीएन (आईएम) के साथ हुए नगा शांति समझौते के बारे में जानकारी चाहते थे. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनन्द शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, सरकार शायद उनसे इसलिए […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि एल सी गोयल को गृह सचिव के पद से अचानक संभवत: इसलिए हटाया गया है क्योंकि वह केंद्र के एनएससीएन (आईएम) के साथ हुए नगा शांति समझौते के बारे में जानकारी चाहते थे.
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनन्द शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, सरकार शायद उनसे इसलिए खिन्न हो गयी क्योंकि उन्होंने नगा समझौते के बारे में जानकारी मांगी थी क्योंकि गृह मंत्रालय इस घटनाक्रम से अवगत नहीं था. संभवत: ऐसा समझा गया हो कि वह ऐसी हिम्मत कैसे कर सकते हैं..प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी कार्यशैली के लिए निशाने पर लेते हुए शर्मा ने ध्यान दिलाया कि पिछले 15 माह में भारत सरकार के दो गृह सचिवों को अपमानित किया गया और हटा दिया गया तथा एक विदेश सचिव को भी हटाया गया.
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की कामकाज की अधिनायकवादी शैली और मनमाने ढंग से निर्णय करने से शासन का कैबिनेट स्वरुप कमतर हुआ है. यह राष्ट्रपति शासन की प्रणाली नहीं है. शर्मा की प्रतिक्रिया आज वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव महर्षि को केंद्रीय गृहसचिव बनाने की पृष्ठभूमि में आई है. महर्षि आज ही सेवानिवृत्त होने जा रहे थे. उन्होंने एल सी गोयल का स्थान लिया है जिनका 17 माह का कार्यकाल अभी बचा हुआ था.