आदर्श घोटाला:सीबीआई ने जयंत पाटिल को दी क्लीन चिट
मुंबई : सीबीआई ने आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले में महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री जयंत पाटिल को आज क्लीन चिट दे दी.बंबई उच्च न्यायालय में आज दाखिल किये गये हलफनामे में एजेंसी ने यह बात कही. यह हलफनामा सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण वाटेगांवकर की उस अर्जी के जवाब में दाखिल किया गया जिसमें दक्षिणी मुंबई में […]
मुंबई : सीबीआई ने आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले में महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री जयंत पाटिल को आज क्लीन चिट दे दी.बंबई उच्च न्यायालय में आज दाखिल किये गये हलफनामे में एजेंसी ने यह बात कही.
यह हलफनामा सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण वाटेगांवकर की उस अर्जी के जवाब में दाखिल किया गया जिसमें दक्षिणी मुंबई में बनी आदर्श इमारत में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे एवं जयंत पाटिल पर कथित रुप से ‘‘बेनामी’’ फ्लैट रखने की सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किया गया था.
सीबीआई ने पूर्व में दाखिल हलफनामे में शिंदे को क्लीन चिट देते हुए कहा कि उसके पास ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है जो यह सुझाव देता हो कि केंद्रीय मंत्री ने विवादास्पद सोसाइटी में अपने परिजनों के लिए सदस्यता ग्रहण करने के मकसद से अपने पद का दुरुपयोग किया था.