लुधियाना : पंजाब के लुधियाना शहर में एक ऊन की फैक्ट्री में आग लग गयी. मौके पर दमकल पहुंचा और आग पर नियंत्रण करने की कोशिश की गयी. फैक्ट्री में आग लगने से पूरे इलाके में धुआं फैल गया. आग कैसे लगी इसके कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है. खबर लिखे जाने तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया था.
दमकल सही वक्त पर पहुंचा जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. ऊन की फैक्ट्री होने के कारण आग तेजी से फैक्ट्री में लगा. ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण दमकल कर्मचारियों को आग पर नियंत्रण पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आग की खबर जब आसपास के लोगों को पता चली तो सभी फैक्ट्री की तरफ दौड़े और दमकल कर्मचारियों की मदद करने लगे.