राजनाथ सिंह सिंह को दूसरा झटका, करीबी आइएएस अनंत कुमार गृह मंत्रालय से हटाये गये
नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी आइएएस अधिकारी अनंत कुंमार का गृह मंत्रालय से ट्रांसफर कर दिया गया है. 1984 बैच के आइएएस अधिकारी अनंत कुमार को पेट्रोलियम मंत्रालय में अब वित्तीय सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया है. राजनीतिक प्रेक्षक इसे राजनाथ सिंह के लिए झटका मान रहे हैं. यह भी […]
नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी आइएएस अधिकारी अनंत कुंमार का गृह मंत्रालय से ट्रांसफर कर दिया गया है. 1984 बैच के आइएएस अधिकारी अनंत कुमार को पेट्रोलियम मंत्रालय में अब वित्तीय सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया है. राजनीतिक प्रेक्षक इसे राजनाथ सिंह के लिए झटका मान रहे हैं.
यह भी कहा जा रहा है कि राजनाथ सिंह की अगुवाई वालेगृह मंत्रालय पर अब केंद्र सरकार लगातार शिकंजा कस रही है. पहले गृहमंत्रालय में अरुण जेटली के करीबी राजीव महर्षि को गृह सचिव बनाकर भेज दिया गया. अब राजनाथ सिंह के सलाहकार के बतौर गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में काम देख रहे अनंत कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया है.
हाल में नौकरशाहों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को गृहमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रतिद्वंद्विता से जोड कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि अरुण जेटली का वर्चस्व नौकरशाही में भी बढ रहा है.