आइएएस टॉपर ईरा सिंघल को मिला गृह कैडर
नयी दिल्ली : सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली ईरा सिंघल को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारी के तौर पर काम करने के लिए गृह कैडर (संघ शासित क्षेत्र) दिया गया है. पिछले साल की सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष पांच स्थान हासिल करने वाले उम्मीदवारों में से एक को छोडकर बाकियों […]
नयी दिल्ली : सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली ईरा सिंघल को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारी के तौर पर काम करने के लिए गृह कैडर (संघ शासित क्षेत्र) दिया गया है. पिछले साल की सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष पांच स्थान हासिल करने वाले उम्मीदवारों में से एक को छोडकर बाकियों को उनके गृह कैडर आवंटित किये गये हैं. ईरा और चौथा स्थान हासिल करने वाली दिल्ली की वंदना राव को एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-केंद्र शासित क्षेत्र) कैडर दिया गया है.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने 180 आइएएस अधिकारियों के कैडर आवंटन को अंतिम रूप दिया जिसके अनुसार दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली रेणु राज और पांचवां स्थान पाने वाले सुदर्शन भगत को भी उनके गृह राज्य क्रमश: केरल और बिहार कैडर आवंटित किये गये हैं. तीसरा स्थान पाने वाली दिल्ली की निधि गुप्ता को हरियाणा कैडर दिया गया. कोई अधिकारी अपने करियर में अधिकतर समय खुद को आवंटित कैडर राज्य में सेवा देता है.
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 24 अगस्त को देश भर के 59 केंद्रों में 2,137 स्थलों पर आयोजित की गयी थी. इसके बाद दिसंबर में मुख्य परीक्षा आयोजित की गयी जिसके बाद व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार लिया गया. अंत में कुल 1,236 उम्मीदवारों का चयन किया गया.