जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता मसरत आलम फिर गिरफ्तार

जम्मू : कट्टर अलगाववादी नेता मसरत आलम को मंगलवार को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया. जम्मू और कश्मीर मुस्लिग लीग ने मसरत आलम की गिरफ्तारी का विरोध किया और कहा कि उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे किसी अनजान जगह पर ले जाया गया है. जम्मू कश्मीर मुस्लिम लीगके प्रवक्ता ने कहा, जब जम्मू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2015 5:43 PM

जम्मू : कट्टर अलगाववादी नेता मसरत आलम को मंगलवार को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया. जम्मू और कश्मीर मुस्लिग लीग ने मसरत आलम की गिरफ्तारी का विरोध किया और कहा कि उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे किसी अनजान जगह पर ले जाया गया है.

जम्मू कश्मीर मुस्लिम लीगके प्रवक्ता ने कहा, जब जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट ने उन्हें रिहाई करने के आदेश दिये थे फिर उनकी गिरफ्तारी क्यों की गयी, अगर हुई तो उन्हें कहा ले जाया जा रहा है, इसकी जानकारी तक नहीं दी गयी. मसरत आलम को 17 तारीख को गिरफ्तार किया गया था. उस पर आरोप था कि रैली में उसने देश विरोधी नारे लगाये और पाकिस्तान के झंडे को लहराया. पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत 23 अप्रैल को उन्हें कोट बलवाल जेल शिफ्ट कर दिया गया था.
उसकी गिरफ्तारी के बाद हाईकोर्ट में 21 अगस्त को एक याचिका मे मसरत की रिहाई का आदेश दिया गया. इसके बाद मसरत आलम पुलिस हिरासत भी खत्‍म हो गई है और उसे जल्‍द रिहा कर दिया गया. पीएसए के तहत किसी व्यक्ति को सुनवाई के बिना अधिकतम छह माह तक जेल में बंद रखा जा सकता है.
गौरतलब है कि मसरत आलम को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के नेता सैयद अली शाह गिलानी द्वारा आयोजित एक रैली में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने और पाकिस्तानी झंडा लहराने के बाद देशद्रोह और राजद्रोह के आरोप में 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version