हिमाचल प्रदेश : बस खाई में गिरी, 18 की मौत
शिमला : हिंदुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाथपा में आज एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी जिससे उसमें सवार 18 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए. नाथपा यहां से 185 किलोमीटर दूर स्थित है.किन्नौर के पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ ने बताया कि 15 व्यक्तियों की मौके पर ही […]
शिमला : हिंदुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाथपा में आज एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी जिससे उसमें सवार 18 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए. नाथपा यहां से 185 किलोमीटर दूर स्थित है.किन्नौर के पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ ने बताया कि 15 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया। वहीं 12 अन्य व्यक्ति घायल हैं.
चार घायलों की स्थिति गंभीर बतायी गई है और उन्हें रामपुर के सिविल अस्पताल भेजा गया है. जब यह दुर्घटना हुई उस समय बस रेकोंग पियो से रामपुर जा रही थी. मृतकों में दो पुलिसकर्मी शामिल हैं जबकि अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.चूंकि बस में सवार अधिकतर लोग स्थानीय थे, बडी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये यात्रियों के परेशान रिश्तेदार अपने परिजनों को तलाश रहे थे.
बस खाई में लुढकने के बाद सतलुज के किनारे पर रुकी जो कि नदी से कुछ मीटर की दूरी पर थी. कुछ घायल बस से कूद गए.
बस के टुकडे हो गए और बचावकर्मियों को वाहन में फंसे शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पडी.
बचाव दल को घायलों को नजदीकी सडक तक लाने में काफी मुश्किल हुई. घायल लोगों को भावा नगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को रामपुर स्थित सिविल अस्पताल भेजा गया.दुर्घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चला पाया है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना इसलिए हुई. क्योंकि बस चालक ने एक अन्य बस से आगे निकलने का प्रयास किया.