इस सप्ताह के आखिर में हो सकता है बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग इस सप्ताह के आखिर अथवा अगले सप्ताह की शुरुआत में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. आयोग के सूत्रों ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम का अगले कुछ दिनों में ऐलान किया जा सकता हैं. अगर इस सप्ताह नहीं होगा तो कार्यक्रम का ऐलान अगले सप्ताह की […]
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग इस सप्ताह के आखिर अथवा अगले सप्ताह की शुरुआत में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. आयोग के सूत्रों ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम का अगले कुछ दिनों में ऐलान किया जा सकता हैं. अगर इस सप्ताह नहीं होगा तो कार्यक्रम का ऐलान अगले सप्ताह की शुरुआत में हो सकता है.
पहली अधिसूचना के ऐलान के दिन से चुनाव आयोग आमतौर पर तीन सप्ताह का अंतराल रख सकता है. परंतु यह अंतराल चार सप्ताह का भी हो सकता है. कितने चरण में चुनाव होंगे, इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बहुत कुछ केंद्रीय बलों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 29 नवंबर को पूरा हो रहा है. राज्यसभा विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं.