पुलिस गोलीबारी में 3 की मौत, मणिपुर हिंसा में मृतकों की संख्या 8 हुई

इंफाल: मणिपुर के चूडाचंद्रपुर जिले में आज प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ यहां हिंसा में मरने वालों की संख्या बढकर आठ हो गई। हालात को देखते हुए प्रशासन ने बीती रात अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया था. पुलिस ने कहा कि उसने चूडाचंद्रपुर थाने पर हमला करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2015 11:00 PM

इंफाल: मणिपुर के चूडाचंद्रपुर जिले में आज प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ यहां हिंसा में मरने वालों की संख्या बढकर आठ हो गई। हालात को देखते हुए प्रशासन ने बीती रात अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया था.

पुलिस ने कहा कि उसने चूडाचंद्रपुर थाने पर हमला करने वाली भीड पर गोली चलाई, जिसमें तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मारे गए दो लोगों की उम्र 30 साल के आसपास है, जबकि तीसरा 10 साल का लडका है.
गोलीबारी में चार लोग घायल हुए हैं. हिंसा में घायलों की संख्या 31 हो गई है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राज्य में हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह से बात की मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को राज्य के हालात के बारे में जानकारी दी.गृह मंत्री ने इबोबी सिंह को भरोसा दिलाया कि केंद्र स्थिति से निपटने के लिए पूरी मदद मुहैया कराएगा. मणिपुर विधानसभा में कल तीन विवादास्पद विधेयकों को पारित किए जाने के बाद आदिवासी छात्र संगठनों द्वारा बुलाये गये 12 घंटे के बंद के दौरान चूडाचंद्रपुर में भडकी हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गयी थी और 27 अन्य घायल हुए थे

Next Article

Exit mobile version