अहमदाबाद: आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल के प्रमुख ने मंगलवार को यहां कहा कि वह गुजरात सरकार से अपील करेंगे कि आसाराम के खिलाफ पुख्ता मामला बनाने के लिए एक और विशेष सरकारी वकील मुहैया कराया जाए.
एसआईटी द्वारा और कानूनी सहायता मांगे जाने के सवाल पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) सेक्टर एक , जे के भट ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए , हम राज्य सरकार से अपील करेंगे कि वह आसाराम के खिलाफ मामले में हमारी सहायता के लिए एक और विशेष सरकारी वकील उपलब्ध कराए.’‘ सूरत पुलिस ने हाल ही में दो बहनों की शिकायतों को दर्ज किया था जिनमें से एक आसराम के खिलाफ तथा दूसरी उसके बेटे नारायण साई के खिलाफ थी. ये शिकायतें बलात्कार , यौन शोषण , गैर कानूनी रुप से बंधक रखने और अन्य आरोपों को लेकर की गयी थीं.
आसाराम के खिलाफ शिकायत को अहमदाबाद में चांदखेड़ा पुलिस थाने को स्थानांतरित कर दिया गया था क्योंकि कथित घटना आसाराम के यहां स्थित आश्रम में हुई थी. यह मामला गांधीनगर अदालत में चल रहा है क्योंकि चांदखेड़ा इलाका गांधीनगर जिले में आता है. अदालत ने आसाराम को पुलिस हिरासत में भेज दिया था और पुलिस मामले के संबंध में उससे पूछताछ कर रही है. भट ने बताया कि यदि जरुरत महसूस हुई तो वे आसाराम का चिकित्सा और वैज्ञानिक परीक्षण भी कराएंगे.