राकांपा नेता ने समय से पहले आम चुनाव के संकेत दिए

नयी दिल्ली: तेलंगाना मुद्दे पर अशांति के बीच राकांपा नेता तारिक अनवर ने संकेत दिया कि यदि आंध्र प्रदेश के सभी सांसद इस्तीफा दे देते हैं और इस गतिरोध का कोई हल नहीं होता है तो समय से पहले लोक सभा चुनाव हो सकते हैं. कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री अनवर ने यहां एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 12:04 AM

नयी दिल्ली: तेलंगाना मुद्दे पर अशांति के बीच राकांपा नेता तारिक अनवर ने संकेत दिया कि यदि आंध्र प्रदेश के सभी सांसद इस्तीफा दे देते हैं और इस गतिरोध का कोई हल नहीं होता है तो समय से पहले लोक सभा चुनाव हो सकते हैं.

कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री अनवर ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे चुनाव नजदीक आने का आभास हो रहा है. यदि आंध्र प्रदेश के सारे सांसद इस्तीफा दे देते हैं तो यह एक मुश्किल स्थिति होगी.’‘ दरअसल, वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि यदि आंध्र प्रदेश में गतिरोध का कोई फौरन हल नहीं होता है तो क्या समय से पहले आम चुनाव हो सकते हैं.

अनवर ने अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे के हल के लिए वित्तीय पैकेज दिए जाने का समर्थन किया और सुझाव दिया कि तेलंगाना और सीमांध्र दोनों ही पक्षों के विचारों को सुनकर गतिरोध का हल किया जाए. उन्होंने कहा कि राकांपा छोटे लेकिन व्यवहार्य राज्यों के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों का उस वक्त भी विचार लिया गया जब बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश का बंटवारा हुआ. तेलंगाना पर सात सदस्यीय मंत्री समूह की अगली बैठक 19 अक्तूबर को बुलाए जाने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version