छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक महिला को प्रताडित करने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां भूमि विवाद को लेकर एक दलित महिला के साथ मारपीट की गयी इतना ही नहीं उसे मूत्र पीने को भी विवश किया गया. बताया जा रहा है कि विवाद खेती की भूमि को लेकर शुरू हुआ जिसके बाद कथित तौर पर महिला के साथ मारपीट करके उसके वस्त्र को फाड़ा गया.
Chhatarpur (MP): Farming/land dispute – Dalit woman allegedly stripped & forced to consume urine pic.twitter.com/cfZJGNT7Kh
— ANI (@ANI) September 2, 2015