जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी मुठभेड़ जारी है. इससे पहले आज सुबह जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में आज आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया तो दूसरी तरफ एक आतंकवादी को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2015 10:19 PM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी मुठभेड़ जारी है.

इससे पहले आज सुबह जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में आज आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया तो दूसरी तरफ एक आतंकवादी को भी ढेर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ सुबह सात बजे शुरू हुई. सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पक्की खबर मिली थी, जिसके बाद उन्होंने जिले के राफियाबाद इलाके की घेराबंदी कर ली और सुबह सात बजे तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मी जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर गोलियां चलायीं, जिसके बाद मुठभेड शुरु हो गई. मुठभेड़ नौ घंटे से अधिक समय तक चली. उन्होंने कहा, अभियान के दौरान एक सैनिक की मौत हो गयी और एक आतंकवादी को मार गिराया गया.

Next Article

Exit mobile version