मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो खुशी होगी:आडवाणी

अहमदाबाद : भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अहमदाबाद नगर निगम के एक कार्यक्रम के दौरान यहां एक साथ नजर आये. आडवाणी ने कहा कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझे खुशी होगी. आडवाणी के इस वक्‍तव्‍य से आज यह साफ हो गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 2:09 AM

अहमदाबाद : भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अहमदाबाद नगर निगम के एक कार्यक्रम के दौरान यहां एक साथ नजर आये.

आडवाणी ने कहा कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझे खुशी होगी. आडवाणी के इस वक्‍तव्‍य से आज यह साफ हो गया कि अब वह मोदी के राह में रोड़ा नहीं बनेंगे.

गौरतलब है कि मोदी की हालिया तरक्की का आडवाणी द्वारा विरोध किए जाने के बाद दोनों नेताओं के रिश्तों में तल्खी की बात कही जा रही थी. नगर निगम के कार्यक्रम से पहले सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक के दौरान भी आडवाणी और मोदी मौजूद थे. ट्रस्ट के अध्यक्ष केशुभाई पटेल भी बैठक में मौजूद थे.

निगम द्वारा बनाए गए उद्यानों के उद्घाटन के सिलसिले में दोनों नेता साथ आए. नदी तट विकास परियोजना के तहत निगम ने ये उद्यान बनाए हैं. यह कार्यक्रम इसलिए अहम था क्योंकि गांधीनगर सीट से सांसद आडवाणी 2011 के बाद पहली दफा गुजरात में किसी बड़े सार्वजनिक समारोह में नजर आए.

मोदी को भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने के विरोध में आडवाणी ने इस साल जून में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था.

गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बीते 25 सितंबर को आडवाणी और मोदी भोपाल में एक मंच पर नजर आए थे. हालांकि, दोनों नेताओं के रिश्तों में गर्मजोशी देखने को नहीं मिली थी. हालांकि, आज के कार्यक्रम के लिए जब दोनों साथ आए तो काफी सहज नजर आये.

Next Article

Exit mobile version