जम्मू कश्मीर : हंदवाड़ा में मुठभेड़ खत्म, चार आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गया है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है जबकि एक जवान के शहीद होने की खबर है. मुठभेड़ कल शाम 8 : 30 बजे शुरू हुआ जो रातभर जारी था. मुठभेड़ खत्म होने की खबर […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गया है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है जबकि एक जवान के शहीद होने की खबर है. मुठभेड़ कल शाम 8 : 30 बजे शुरू हुआ जो रातभर जारी था. मुठभेड़ खत्म होने की खबर पुलिस की ओर से जारी बयान में किया गया. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को कल शाम इलाके में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली जिसके बाद यहां ऑपरेशन चलाया गया. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
एक पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में जानाकरी देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों को हंदवाड़ा इलाके में स्थित सोचल्यारी के वनक्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी. इसके बाद कल रात को सर्च ऑपरेशन शुरू किया जिसके बाद हुई गोलीबारी में चार अज्ञात आतंकी मारे गए. इस मुठभेड़ में 9 पैरा में शामिल सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पायी है.
Four militants and one paratrooper killed in Handwara(J&K) encounter. Operation now over
— ANI (@ANI) September 3, 2015
इससे पहले बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया. इस मुठभेड़ में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ सुबह सात बजे शुरू हुई. सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पक्की खबर मिली थी, जिसके बाद उन्होंने जिले के राफियाबाद इलाके की घेराबंदी कर ली और सुबह सात बजे तलाशी अभियान शुरू कर दिया.