अब दिल्ली की सड़कों पर ओला को चलानी होंगी केवल सीएनजी कारें
नयी दिल्ली : ओला कैब को अब केवल सीएनजी वाले वाहन ही दिल्ली की सड़कों पर चलाने होंगे. आज दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि ओला कैब दिल्ली में केवल सीएनजी चालित टैक्सियां चलाये. ओला कैब की ओर से पैरवी करते हुए वकील पी चिदंबरम ने कहा कि दो सप्ताह में डीजल से चलने वाली टैक्सियों […]
नयी दिल्ली : ओला कैब को अब केवल सीएनजी वाले वाहन ही दिल्ली की सड़कों पर चलाने होंगे. आज दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि ओला कैब दिल्ली में केवल सीएनजी चालित टैक्सियां चलाये. ओला कैब की ओर से पैरवी करते हुए वकील पी चिदंबरम ने कहा कि दो सप्ताह में डीजल से चलने वाली टैक्सियों को हटा लिया जायेगा.
Ola can ply on Delhi roads with CNG vehicles only: Delhi HC
— ANI (@ANI) September 3, 2015
आपको बता दें कि मोबाइल ऐप के आधार पर चलने वाली टैक्सी संचालक कंपनियों उबर और ओला आदि पर नकेल कसते हुए आप सरकार ने इन कंपनियों को डीजल से चलने वाले वाहन पहले ही दिल्ली की सड़कों से हटाने का निर्देश दिया है. केजरीवाल सरकार ने पिछले महीने कहा था कि उबर और ओला आदि कैब केवल सीएनजी चालित टैक्सियां चलाई जाएं जिनमें जीपीएस लगा हो और जिनके पास राजधानी में चलाने का लाइसेंस हो.