चेन्नई में मलेशियाई एयरलाइन के विमान की आपात लैंडिंग
चेन्नई : चेन्नई हवाईअड्डे पर आज सुबह मलेशिया जाने वाले एक विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण उसकी आपात लैंडिंग करायी गयी. विमान में 230 यात्री सवार थे. हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जाने वाले मलेशियाई एयरलाइन के विमान में कुछ खराबी आ जाने के कारण आज सुबह इसे उतारना पडा. […]
चेन्नई : चेन्नई हवाईअड्डे पर आज सुबह मलेशिया जाने वाले एक विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण उसकी आपात लैंडिंग करायी गयी. विमान में 230 यात्री सवार थे. हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जाने वाले मलेशियाई एयरलाइन के विमान में कुछ खराबी आ जाने के कारण आज सुबह इसे उतारना पडा. विमान का यहां उतरना पूर्वनिर्धारित नहीं था. उन्होंने बताया कि बाद में खराबी ठीक हो जाने के बाद विमान ने उडान भरी.
बताया गया कि विमान में सवार सभी 230 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. विमान की आपात लैंडिंग की बात सुनकर यात्रियों दहशत में आ गये थे. लेकिन क्रू सदस्यों नें उन्हें भरोसा दिलाया कि विमान का भारत में आपात लैंडिंग कराया जा रहा है. किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार विमान में आयी खराबी को तुरंत ठीक कर लिया गया और विमान ने दुबारा निर्धारित स्थान के लिए उड़ान भरी.