नागपुर : भारतीय रेल नॉन स्टॉप दूरंतो रेलगाड़ियों के वर्तमान तकनीकी विरामस्थलों को वाणिज्यिक विरामस्थलों के रूप में परिवर्तित करेगी.इस निर्णय के चलते इस रेलगाड़ी में एक जनवरी 2016 से यात्रा करने के लिए रेलवे आरक्षण को निलंबित कर दिया गया है. एक जनवरी की यात्रा के लिए आज से बुकिंग शुरू होनी थी. आरक्षण प्रणाली में यह निलंबन इसलिए किया गया है ताकि रेलवे के यात्री आरक्षण प्रणाली सॉफ्टवेयर में बदलाव किये जा सकें.
इस कारण आरक्षण काउंटरों और इंटरनेट पर आरक्षण उपलब्ध नहीं होगा. मध्य रेल के मंडलीय रेल प्रबंधक की यहां से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नये वाणिज्यिक विरामस्थलों वाली इन दूरंतो रेलगाडियों में आरक्षण की तारीख के बारे में बाद में सूचना दी जायेगी.
महाराष्ट्र में यात्री नागपुर स्टेशन से इन रेलगाडियों में यात्रा करने की सुविधा उठा सकेंगे क्योंकि इस श्रेणी की कई रेलगाडियां नागपुर से गुजरती हैं.