19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षेस देशों का सम्मेलन शुरू,आपदाओं को लेकर होगी चर्चा

नयी दिल्ली: सदस्य देशों में आपदाओं का पता लगाने और उनमें कमी लाने से जुडे विभिन्न मुद्दों पर संयुक्त प्रयासों के निर्धारण और क्रियान्वयन के लिए दक्षेस देशों का एक सम्मेलन आज यहां शुरु हो गया है. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल भी शामिल हैं. इस सम्मेलन […]

नयी दिल्ली: सदस्य देशों में आपदाओं का पता लगाने और उनमें कमी लाने से जुडे विभिन्न मुद्दों पर संयुक्त प्रयासों के निर्धारण और क्रियान्वयन के लिए दक्षेस देशों का एक सम्मेलन आज यहां शुरु हो गया है.

इस सम्मेलन में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल भी शामिल हैं. इस सम्मेलन का आयोजन दक्षेस देशों की भू-पर्यावरणीय स्थितियों और इस क्षेत्र में बढती प्राकृतिक आपदाओं, विशेषकर अप्रैल में नेपाल में आए भीषण भूकंप को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘यह सम्मेलन आपदा की स्थिति से निपटने की तैयारी का स्तर बढाने के साथ-साथ सदस्य देशों में व्यक्तिगत तौर पर और संयुक्त रुप से कार्यवाही करने के लिए तालमेल लाने और जान-माल का नुकसान न्यूनतम करने का आह्वान करता है.” इसमें कहा गया कि ऐसे परिदृश्यों को ध्यान में रखने से स्थानीय, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग और तालमेल पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है.विशेष भौगोलिक-पर्यावरणीय-सामाजिक स्थितियों के कारण विशेष तौर पर दक्षिण एशिया विभिन्न तीव्रताओं और कई आयामों वाली प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से संवेदनशील है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें