देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड, पांच महिलाओं सहित आठ गिरफ्तार
जयपुर: जयपुर आयुक्तालय के श्याम नगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में पुलिस ने छापा मार कर देह व्यापार के एक अड्डे का भंडाफोड किया तथा पांच महिलाएं, दो ग्राहक और होटल संचालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवि दत्त गौड ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर श्याम नगर, न्यू सांगानेर रोड […]
जयपुर: जयपुर आयुक्तालय के श्याम नगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में पुलिस ने छापा मार कर देह व्यापार के एक अड्डे का भंडाफोड किया तथा पांच महिलाएं, दो ग्राहक और होटल संचालक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवि दत्त गौड ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर श्याम नगर, न्यू सांगानेर रोड पर स्थित एक होटल में पुलिस ने छापा मारकर होटल संचालक सुनील शर्मा (36) व दो ग्राहक मो0 शकील (33) प्रदीप (28) और पांच लडकियां को गिरफ्तार कर लिया.उन्होंने बताया कि देह व्यापार का सरगना मौके से फरार हो गया.