नयी दिल्ली :संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वहां के दौरे के नतीजों को तेजी से लागू कराने को लेकर आज अपनी प्रतिबद्धता जताई. इनमें व्यापार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्रों में बनी सहमति शामिल हैं.भारत की यात्रा पर आए यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाह्यान ने प्रधानमंत्री मोदी से यह बात उस वक्त कही जब वह उनसे मुलाकात के लिए आए.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मोदी ने यूएई की अपनी अत्यंत सफल यात्रा को याद करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा मिली है और इससे दोनों देशों को न सिर्फ फायदा होगा, बल्कि यह एशिया और अन्य स्थानों में शांति एवं समृद्धि स्थापित करने में सहायक होगी.
मोदी ने कहा कि उनकी यूएई की दो सप्ताह पहले की गई यात्रा के फौरन बाद वहां के विदेश मंत्री का आगमन इस बात का परिचायक है कि दोनों देशों के संबंध पहले से अधिक प्रगाढ हो गए हैं. उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि उनके यूएई दौरे के समय लिए गए निर्णयों को क्रियान्वित करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं.
यूएई के विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश भारत के साथ समेकित रणनीतिक साझेदारी को बहुत अहमियत देता है. प्रधानमंत्री मोदी ने आबू धाबी के युवराज को भारत आगमन के लिए दोबारा आमंत्रित किया कि वे अपनी सुविधा से भारत आएं