कल शिक्षक के रुप में दिखाई देंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल शिक्षक दिवस की पूर्वसंध्या पर एक शिक्षक के रुप में दिल्ली के एक स्कूल के 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को राजनीतिक इतिहास का पाठ पढ़ाएंगे. साल 1969 में राजनीति में आने से पहले कॉलेज में शिक्षक और पत्रकार रहे मुखर्जी राष्ट्रपति संपदा में स्थित डॉ राजेंद्र […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल शिक्षक दिवस की पूर्वसंध्या पर एक शिक्षक के रुप में दिल्ली के एक स्कूल के 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को राजनीतिक इतिहास का पाठ पढ़ाएंगे. साल 1969 में राजनीति में आने से पहले कॉलेज में शिक्षक और पत्रकार रहे मुखर्जी राष्ट्रपति संपदा में स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की संयुक्त कक्षा को पढ़ाएंगे.
एक सहयोगी ने बताया कि राष्ट्रपति बच्चों को राजनीतिक इतिहास का पाठ पढ़ाएंगे जिसका विकास उन्होंने होते देखा है. इसके बाद राष्ट्रपति करीब 100 शिक्षकों को भी संबोधित करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह विचार रखा था. राष्ट्रपति ने इसे पसंद किया और राज्य सरकार के बी ए टीचर कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दे दी जहां कला, संस्कृति, खेल, व्यापार, राजनीति और प्रशासनिक सेवाओं जैसे अनेक क्षेत्रों के जानेमाने लोग बच्चों को पढ़ाएंगे और उन्हें जीवन में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगे.
79 वर्षीय मुखर्जी के पास इतिहास और राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री हैं. उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई भी की है. मुखर्जी अकसर गुणवत्ता परक शिक्षा देने पर जोर देते रहे हैं. पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर राष्ट्र के नाम अपने संदेश में उन्होंने गुरु-शिष्य के संबंधों पर विशेष जोर दिया था. भारत के दूसरे राष्ट्रपति और विद्वान एस राधाकृष्णन की जयंती पर पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.