चेन्नई-मंगलोर एक्सप्रेस के चार डब्बे पटरी से उतरे, 39 यात्री घायल, हेल्प लाइन नंबर जारी
चेन्नई : चेन्नई-मंगलोर एक्सप्रेस के चार डब्बे आज तडके कुड्डलोर के समीप पटरी से उतर गए जिससे 39 यात्री घायल हो गए. पुलिस और दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा कुड्डलोर जिले में वृद्धाचलम के पुवानुर के समीप हुआ जहां आज तडके करीब दो बजे मंगलोर जा रही ट्रेन के चार डब्बे […]
चेन्नई : चेन्नई-मंगलोर एक्सप्रेस के चार डब्बे आज तडके कुड्डलोर के समीप पटरी से उतर गए जिससे 39 यात्री घायल हो गए. पुलिस और दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा कुड्डलोर जिले में वृद्धाचलम के पुवानुर के समीप हुआ जहां आज तडके करीब दो बजे मंगलोर जा रही ट्रेन के चार डब्बे पटरी से उतर गए.
घायल हुए 39 लोगों में 25 महिलाएं हैं. दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन का नंबर 16859 है और इसे चेन्नई-इगमोर-मेंगलोर सेंट्रल एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है. स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना के लिए किसी तरह का तोड-फोड किये जाने की आशंका को खारिज किया है. इस दुर्घटना के बाद कुड्डलोर के जिला कलेक्टर एस सुरेश कुमार व एसपी विजय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. जिला कलेक्टर ने कहा है किसी भी यात्री की जान को कोई खतरा नहीं है.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 39 घायल यात्रियों में से 36 को प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया जबकि तीन अन्य को वृद्धाचलम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद इस व्यस्ततम मार्ग पर कुछ देर के लिए ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. कई ट्रेनों को समीपवर्ती स्टेशनों पर रोका गया. बाद में ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों पर चलाई गईं लेकिन वे विलंब से चल रही हैं. वरष्ठि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन स्थिति का जायजा ले रहा है. परेशान यात्रियों को समीपवर्ती रेलवे स्टेशन या बस टर्मिनलों तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है ताकि वहां से वे आगे अपने गंतव्यों की ओर जा सकें.
रेलवे ने घायलों के परिजनों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है. अगर आपका अपना कोई इस ट्रेन पर यात्रा कर रहा हो तो आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं :
तिरुची : 0431-2461241/2410534
वृद्धाचलम : 04143-263767
विल्लुपुरम : 04146-241936
चेन्नई इग्मोर : 044-29015203