भोपाल: मध्यप्रदेश के छत्तरपुर जिले में 50 से ज्यादा बच्चे स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद बीमार महसूस कर रहे है. बीमार बच्चों को अस्पताल में भरती कराया गया है. मध्यप्रदेश से पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 80 बच्चे मिड डे मील खाने से बीमार हो गये थे. वहं कढ़ी चावल खाते ही बच्चों को पेट दर्द, उल्टी दस्त और जी-घबराने की शिकायत होने लगी. थोड़ी देर बाद कई बच्चे दर्द से तड़पने लगे. आनन-फानन में सबको चिनहट सीएचसी ले जाया गया.
Advertisement
मध्यप्रदेश के छत्तरपुर में मिड डे मील खाकर 50 से ज्यादा बच्चे बीमार
भोपाल: मध्यप्रदेश के छत्तरपुर जिले में 50 से ज्यादा बच्चे स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद बीमार महसूस कर रहे है. बीमार बच्चों को अस्पताल में भरती कराया गया है. मध्यप्रदेश से पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 80 बच्चे मिड डे मील खाने से बीमार हो गये थे. वहं कढ़ी […]
इस तरह की बढ़ती शिकायतों के बाद अभिभावकों का भी मिड डे मील जैसी योजना से मोहभंग हो रहा है. बच्चों के मिड डे मील खाकर बीमार होने की कई खबरें सामने आ रही है. इन दोनों मामलों की जांच करायी जा रही है. जांच के बाद यही यह तथ्य सामने आयेगा कि मीड डेमीलबनाने वाले रसोईयों की लापरवाही या किसी अन्य कारण से बच्चों की तबीयत खराब हो रही है. पिछले ज्यादातर मामलों में रसोईये की लापरवाही कई बार सामने आयी है जिनमें खाने में मरे हुए चूहे, छिपकली और कॉक्रोच जैसी चीजें मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement