मध्य प्रदेश के धार जिले से एक नवजात के साथ लापरवाही की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि धार जिले के एक अस्पताल में एक चूहे ने नवजात की नाक कुतर दी. मामला सामने आने के बाद वार्ड की केयरटेकर को बर्खास्त कर दिया गया और एक नर्स को निलंबित कर दिया गया है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कुछ दिनों पहले एक नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चूहे ने नवजात की नाक कुतर दी. इसके बाद हंगामा होने के बाद अस्पताल के सिविल सर्जन ने कार्रवाई करते हुए वार्ड केयरटेकर को बर्खास्त और एक नर्स को निलंबित कर दिया.