OMG : अस्पताल में चूहे ने नवजात की नाक कुतरी, नर्स निलंबित
मध्य प्रदेश के धार जिले से एक नवजात के साथ लापरवाही की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि धार जिले के एक अस्पताल में एक चूहे ने नवजात की नाक कुतर दी. मामला सामने आने के बाद वार्ड की केयरटेकर को बर्खास्त कर दिया गया और एक नर्स को निलंबित कर […]
मध्य प्रदेश के धार जिले से एक नवजात के साथ लापरवाही की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि धार जिले के एक अस्पताल में एक चूहे ने नवजात की नाक कुतर दी. मामला सामने आने के बाद वार्ड की केयरटेकर को बर्खास्त कर दिया गया और एक नर्स को निलंबित कर दिया गया है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कुछ दिनों पहले एक नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चूहे ने नवजात की नाक कुतर दी. इसके बाद हंगामा होने के बाद अस्पताल के सिविल सर्जन ने कार्रवाई करते हुए वार्ड केयरटेकर को बर्खास्त और एक नर्स को निलंबित कर दिया.
हालांकि सिविल सर्जन ने नवजात की नाक कुतरने जैसी खबर से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले बच्चे को लावारिस आहाल में अस्पताल लाया गया था. एक माह के अंदर उसकी हालत ठीक हो गयी थी, नाक कुतरने वाली खबर अफवाह है, हालांकि बच्चे की सुरक्षा के लिए जिम्मेवार नर्स को निलंबित कर दिया गया है.
इधर इस कार्रवाई से अस्पताल के स्टाफों में काफी रोष है. उनका कहना है कि यह अस्पताल पबंधन की लापरवाही का मामला है ऐसे में नर्स को क्यों निलंबित किया गया.