भारतीय नौसेना में महिला अधिकारियों को मिले स्थायी कमीशन : हाईकोर्ट

नयी दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने आज एक अहम फैसला सुनाया, जिसमें कोर्ट ने यह व्यवस्था दी कि भारतीय नौसेना की महिला अधिकारी अब सेना में स्थायी कमीशन पा सकेंगी. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि वह कोई ऐसा प्रयास नहीं होने देगी, जो महिलाओं के विकास में बाधक हो. कोर्ट का यह फैसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 4:46 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने आज एक अहम फैसला सुनाया, जिसमें कोर्ट ने यह व्यवस्था दी कि भारतीय नौसेना की महिला अधिकारी अब सेना में स्थायी कमीशन पा सकेंगी. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि वह कोई ऐसा प्रयास नहीं होने देगी, जो महिलाओं के विकास में बाधक हो.

कोर्ट का यह फैसला बहुत अहम है, क्योंकि इस फैसले के बाद नौसेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन मिलेगी, अभी उन्हें अल्पावधि के लिए नौसेना में नियुक्त किया जाता है.

गौरतलब है कि पहले भारतीय सेना में महिला अधिकारियों की नियुक्ति नहीं होती थी, फिर जब नियुक्ति शुरू हुई तो वह अल्पावधि के लिए ही थी.

Next Article

Exit mobile version