पीएम मोदी से पांच बार मुलाकात का समय मांगा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला: पूर्व-सैनिक

नयी दिल्ली: वन रैंक, वन पेंशन को लागू कराने के लिए आंदोलन कर रहे पूर्व-सैनिकों ने आज दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए पिछले एक साल में पांच बार समय मांगा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. पूर्व-सैनिकों ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा से एक पखवाडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 9:40 PM

नयी दिल्ली: वन रैंक, वन पेंशन को लागू कराने के लिए आंदोलन कर रहे पूर्व-सैनिकों ने आज दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए पिछले एक साल में पांच बार समय मांगा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

पूर्व-सैनिकों ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा से एक पखवाडे में दो बार मुलाकात हुई लेकिन बातचीत से न तो कोई स्पष्ट नतीजा निकला और न ही कागज पर कुछ आया.
भारतीय पूर्व-सैनिक आंदोलन के अध्यक्ष मेजर जनरल(सेवानिवृत्त) सतबीर सिंह ने कहा, हम प्रधानमंत्री से मुलाकात करना चाहते हैं. हमें उन पर पूरा भरोसा है और हमें विश्वास है कि हम उन्हें इस मुद्दे पर विस्तार से बता सकते हैं. हमारी बात सुनने के बाद वह न केवल हमारी समस्या का समाधान निकालेंगे, बल्कि हमें हमारी मांग से ज्यादा देंगे.
उन्होंने कहा कि करीब एक पखवाडे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद उनकी प्रधान सचिव के साथ दो बैठकें हुईं.
विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) जी के शर्मा ने कहा, हमने पिछले दो महीने में रक्षा मंत्री से भी तीन बार मुलाकात की. वह बहुत सकारात्मक दिखाई दिये. सिंह ने कहा कि ओआरओपी को लेकर गतिरोध बना हुआ है और कोई भी मतभेद समाप्त नहीं हुआ है.
इस बीच आर्मर्ड रेजीमेंट के केशव सिंह की सेहत खराब होने के बाद उन्हें आज सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. वह 27 अगस्त से ओआरओपी की मांग को लेकर आमरण अनशन पर थे.

Next Article

Exit mobile version