आरएसएस के नियंत्रण में है नरेंद्र मोदी सरकार : राहुल गांधी

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आडे हाथ लेते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज इसे असहनशील राज्येत्तर तत्व करार दिया जो नरेंद्र मोदी सरकार को नियंत्रित कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को यह दिखाई नहीं देता. आरएसएस का नाम लिए बगैर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 11:02 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आडे हाथ लेते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज इसे असहनशील राज्येत्तर तत्व करार दिया जो नरेंद्र मोदी सरकार को नियंत्रित कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को यह दिखाई नहीं देता.

आरएसएस का नाम लिए बगैर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा, मोदी जी को हर जगह बडे-बडे क्षेत्रों को नियंत्रित कर रहे असहनशील राज्येत्तर तत्व दिखाई दे सकते हैं लेकिन उन्हें और उनकी सरकार को नियंत्रित कर रहा असहनशील राज्येत्तर तत्व उन्हें दिखाई नहीं देता.

आरएसएस के शीर्ष नेताओं से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात के तुरंत बाद राहुल ने यह ट्वीट किया. एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कल कहा था, असहनशील राज्येत्तर तत्व अब बडे क्षेत्रों को नियंत्रित कर रहे हैं जहां वे मासूम लोगों पर बर्बर हिंसा कर रहे हैं…….हमारे संघर्ष समाधान तंत्र की सीमाएं दिनोंदिन सामने आती जा रही हैं…..

राहुल ने यह हमला ऐसे समय में बोला है जब कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने आरएसएस को राष्ट्र की सुप्रीम सरकार का नाम दिया. केंद्रीय मंत्रियों और प्रधानमंत्री की संघ के शीर्ष नेताओं से मुलाकात को लेकर गोहिल ने यह तंज कसा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एक संवाददाता सम्मेलन में गोहिल ने कहा, जिस तरह केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री आरएसएस के लोगों से मिलने के लिए जुट रहे हैं, ऐसे में आरएसएस का असल मतलब राष्ट्र की सुप्रीम सरकार है.

इस मुद्दे पर सरकार पर करारा हमला जारी रखते हुए गोहिल ने प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि भागवत की पाठशाला में जाने से पहले, प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति की पाठशाला में शामिल होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री ने भारत के राष्ट्रपति की पाठशाला में शिरकत की होती, तो उन्हें पता चला होता कि कांग्रेस ने 60 सालों में क्या किया.

Next Article

Exit mobile version