20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी और मैं संघ का स्वयंसेवक, इस पर न हो किसी को एतराज : राजनाथ सिंह

पुणे : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज विपक्ष के उस आरोप को खारिज कर दिया कि नरेंद्र मोदी सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चला रहा है. राजनाथ ने यह भी कहा कि वे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघ के स्वयंसेवक हैं और इसमें किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. एक कार्यक्रम में यहां पहुंचे […]

पुणे : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज विपक्ष के उस आरोप को खारिज कर दिया कि नरेंद्र मोदी सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चला रहा है. राजनाथ ने यह भी कहा कि वे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघ के स्वयंसेवक हैं और इसमें किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

एक कार्यक्रम में यहां पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं हर किसी को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री और मैं आरएसएस का स्वयंसेवक हूं और इस पर किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए. उन्होंने मोदी सरकार को संघ द्वारा चलाये जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है, यह आधारहीन बात है.
उन्होंने विपक्ष के उन आरोपों को भी खारिज किया कि पीएम, उनके व वरिष्ठ मंत्रियों के संघ की बैठक में शामिल होने से उनके द्वारा लिये गये गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने गोपनीयता का उल्लंघन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकें बंद कमरे में या खुली जगह पर होने पर व उसमें शामिल होने से गोपनीयता का उल्लंघन नहीं होता.
उल्लेखनीय है कि दो सितंबर से चार सितंबर तक दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भाजपा की तीन दिवसीय विचार मंथन बैठक चली थी. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह सहित कैबिनेट के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित कई वरिष्ठ आरएसएस नेता व अनुषांगी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें