सूरत : हार्दिक पटेल ने पटेल आरक्षण मुद्दे पर ‘उलटा डांडी मार्च’’ को 13 सितंबर तक टालने का ऐलान किया है. यह यात्रा आज से शुरु होने वाली थी. उन्होंने हालांकि चेताया कि अगर सरकार अगले रविवार तक इजाजत देने में नाकाम रहती है तो भी वह विरोध कार्यक्रम पर आगे बढेंगे.
We have cooperated with the Govt. We will now conduct a rally on 13th September: Hardik Patel pic.twitter.com/q2SiQlsmgj
— ANI (@ANI) September 6, 2015
मीडिया से बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि हमने अपनी छह सितंबर को निर्धारित डांडी यात्रा को 13 सितंबर तक टालने का फैसला किया है, क्योंकि डरी हुई सरकार ने इसके लिए इजाजत नहीं दी. लेकिन हम इसे उनकी हार और अपनी जीत के तौर पर देखते हैं. पटेल समुदाय को ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन की अगुवाई कर रहे 22 वर्षीय नेता ने कहा कि अगर सरकार इजाजत देने से इनकार करेगी तो भी वे 13 सितंबर को मार्च निकालेंगे.