अमृता ने माना दिग्विजय से की शादी कहा, संपत्ति नहीं चाहिए

नयी दिल्ली : पत्रकार अमृता राय ने शादी की बात कबूल कर ली है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि हां मैंने और दिग्विजय सिंह से शादी कर ली है. अमृता ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि हालांकि मेरी और दिग्विजय सिंह के उम्र में अंतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2015 12:37 PM

नयी दिल्ली : पत्रकार अमृता राय ने शादी की बात कबूल कर ली है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि हां मैंने और दिग्विजय सिंह से शादी कर ली है. अमृता ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि हालांकि मेरी और दिग्विजय सिंह के उम्र में अंतर है फिर भी हम दोनों ने हिंदू राइट के तहत शादी कर ली है. अमृता ने लिखा कि वह एक आत्मनिर्भर महिला हैं. उन्हें दिग्विजय सिंह की सम्पत्ति में से कुछ नहीं चाहिए.

आज किए गये फेसबुक पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिन से मैं काफी परेशान थी. मैं साइबर क्राइम की विक्टिम थी लेकिन मुझपर ही आरोप लगाये जा रहे थे जिसके कारण मैं काफी अपसेट थी. सोशल मीडिया लोगों के पोस्ट से मैं काफी आहत थी. कुछ लोग अनाप-शनाप पोस्ट किए जा रहे थे जो मुझे काफी दुखी कर रहे थे.

उन्‍होंने लिखा है कि मैं उनकी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस कठीन दौर में भी मेरा साथ नहीं छोड़ा. लोग मेरी और दिग्विजय सिंह की उम्र को लेकर अटपटी बातें करते हैं. मैं उनसे कहना चाहती हूं कि मैं एक समझदार और मैच्योर महिला हूं, जिसे अपना अच्छे और बुरे का फर्क करना आता है. मुझे अपने इस फैसले पर कोई पछतावा नहीं हो रहा है. मैंने अपनी मेहनत से इस पेशे में एक मुकाम हासिल किया है. मुझे दिग्विजय सिंह की सम्पत्ति से कोई वास्ता नहीं है. मैं उन्हें प्यार करती हूं. यही कारण है कि मैंने उनसे शादी की है. मैं चाहूंगी कि वे अपनी सारी संपत्ति बेटे और बेटियों को दे दें.

Next Article

Exit mobile version